अपना घर
दुनिया में है बहुत सी जगह, पर वो है सबसे खास।
कुछ और नहीं वो है मेरा घर, मेरे दिल के सबसे पास।।
नहीं है शहर के बीचो बीच, है गाँव के अंदर।
आसपास दुकाने है बहुत कम, पर हरियाली भरपूर।।
है बिल्कुल छोटा सा, नहीं है कोई महल जैसा।
पर खुशियां है इतनी की खरीद ना सके इसे कोई पैसा।।
यहां हर कोने मे है खुशी, कहीं नही उदासी।
क्यूंकि यहां की हवा में ही है...
कुछ और नहीं वो है मेरा घर, मेरे दिल के सबसे पास।।
नहीं है शहर के बीचो बीच, है गाँव के अंदर।
आसपास दुकाने है बहुत कम, पर हरियाली भरपूर।।
है बिल्कुल छोटा सा, नहीं है कोई महल जैसा।
पर खुशियां है इतनी की खरीद ना सके इसे कोई पैसा।।
यहां हर कोने मे है खुशी, कहीं नही उदासी।
क्यूंकि यहां की हवा में ही है...