...

21 views

एक ग़ज़ल आपकी नज़र

काफ़िया -आम
रदीफ़-हो जाये

तुम्हारे दिल में मेरा भी खुदाया नाम हो जाए,
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए!

खुदाया जान माना है हमीं ने तुम्हें ज़रा देखो,
हमेशा साथ तेरे ही हमारी शाम हो जाए !

तुम्हीं से दिल लगाया है...