...

15 views

-बिछड़ने से पहले-
-बिछड़ने से पहले-

अश्क़ भर आए थे बिछड़ने से पहले,
हम बहुत तिलमिलाए थे बिछड़ने से पहले,

तूने भिगो दिया था अपने आंसुओ से मेरा दायाँ कंधा,
कुझ बात कह न पाए थे बिछड़ने से पहले,

तूने मुझे थमाया था भरके वो मज़बूरिओ का पिटारा,
तुम बेबस नज़र आए थे बिछड़ने से पहले,

"जोसन" हॅम मौन से हो गए थे वो...