...

5 views

जीना होगा तो जीतना होगा


जिन्दगी के इस मैदान में,
हर दिन एक नई जंग है।
कभी धूप की तपिश लगे,
कभी ये सर्द सी संग है।।

गिरा कई बार राहों में,
चोटें भी बेहिसाब मिलीं।
पर हर घाव ने हँसना सिखाया,
हिम्मत कीऐसी किताब मिली।।

आंधियाँ चलीं, तूफान भी आए,
अंधेरों ने घेरा हजार बार।
पर दीपक...