...

68 views

मां ❤️
सुबह गर देर तक सोने का मन हो,
तो वो सो लेने देती है
मेरी सुबह की चाय मुझे अपने हाथों से बनाकर पिलाती है,
कभी भूख न होने पर भी वो डांट कर इक रोटी खिला ही देती है,
जब रहती हूं किसी बात से परेशान,
ना जाने कैसे वो बिन कहे ही समझ जाती है, गर हो जाऊं कभी बीमार तो पूरी रात मेरे पास बैठकर गुजारती है,
हमारी इक फरमाइश पर वो न जाने क्या क्या बना देती है,
यूं तो समाज की नजर में हो गई हूं मैं बड़ी, लेकिन मेरी मां आज भी मुझे छोटी सी बच्ची समझ कर प्यार से दुलारती है,
सिखाते है लोग लड़कियों को घर के काम काज,
जाना है पराए घर ये यहसास दिलाते है,
मेरी मां मुझे आत्मनिर्भर बनना सिखाती है, जिंदगी की दौड़ में दुनिया से कदम से कदम मिला कर चल सकूं,
बस हर पल वो मुझे यही समझाती है,
ना जाने कितने दुख सहे जिंदगी में,
अनगिनत किए है त्याग उन्होंने,
फिर भी हम बच्चों को देख हर पल मुस्कुराती है,
मुश्किलातों से लड़ना,
तकलीफों में खुद को टूटने न देना,
इक वही तो है जो हमें सिखाती है,
हां वो हमें दुनियां की बुराइयों से लड़ना सिखाती है,
खुद के लिए खुद ही खड़े रहना सिखाती है,
हां वो मेरी मां ही तो है जो आज भी मेरी हर नादानियों हंस कर टालती है,
हां वो सिर्फ मेरी मां है जो मेरी गलतियों पर मुझे प्यार से समझाती है,
हां वो सिर्फ मां ही तो है जो मेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है।
love you Maa❤️

© Anshika Tiwari