...

11 views

अजन्मी बेटी
एक प्रश्न एक अजन्मी बेटी का अपने माता पिता और दुनियावालों से

क्यों मां तुमने मुझको खिलने
से पहले ही तोड़ दिया ....?
क्यों कटा मेरे पंखों को क्यों
मुझको तड़पता छोड़ दिया ....?
क्यों नहीं दिया मुझको जीवन
मुझे बोझ समझ तिरस्कार किया....?
क्यों मारा मुझको कोख में
तुम तो मेरी मां थी ना....?
में भी अंगड़ाई लेती थी..?
मुझमें भी जीने की आस...