
10 views
बेटियों को भी अपना मान लो
होती है इंसान की हवस का शिकार
होती है कन्या भ्रूण हत्या का शिकार
दुनिया देखने से पहले ही मार दी जाती है
नन्ही आंखें खोलने से पहले ही बंद कर दी जाती है...
क्या होते हैं इंसान ऐसे भी
क्या लिया नहीं जन्म इन्होंने औरत के पेट से ही..
मां ही अपने बच्चों की दुश्मन बन जाती है
बेटे को पाने की चाह में खिलते हुए फूल को कुचल जाती है...
मानकर सहारा बुढ़ापे का उन्हें बेटियों से ऊपर है रखा जाता
बीवी के आते ही उन्हें सब पता है चल जाता
बेटियों को मारोगे तो करोगे कैसे अपने बेटों की शादी
भूर्ण हत्या करने वालों अब तो इतना जान लो
ना समझो बेटियों को बेटों से कम उन्हें भी अपना मान लो 🥺
होती है कन्या भ्रूण हत्या का शिकार
दुनिया देखने से पहले ही मार दी जाती है
नन्ही आंखें खोलने से पहले ही बंद कर दी जाती है...
क्या होते हैं इंसान ऐसे भी
क्या लिया नहीं जन्म इन्होंने औरत के पेट से ही..
मां ही अपने बच्चों की दुश्मन बन जाती है
बेटे को पाने की चाह में खिलते हुए फूल को कुचल जाती है...
मानकर सहारा बुढ़ापे का उन्हें बेटियों से ऊपर है रखा जाता
बीवी के आते ही उन्हें सब पता है चल जाता
बेटियों को मारोगे तो करोगे कैसे अपने बेटों की शादी
भूर्ण हत्या करने वालों अब तो इतना जान लो
ना समझो बेटियों को बेटों से कम उन्हें भी अपना मान लो 🥺
Related Stories
44 Likes
2
Comments
44 Likes
2
Comments