...

7 views

ज्ञान से ज्ञान को बड़ाना है
इतना भी आत्मविश्वास पैदा मत कर लेना
थोड़े ज्ञान को संपूर्ण ज्ञान मत समझ लेना
जो सोचा तुमने उसे ही सच मत समझ लेना
अपने दिमाग़ के गिलास को थोड़ा ख़ाली रख लेना
कोई ज्ञान दे तो उसको भी दिमाग़ में बसा लेना
अपने ही ज्ञान से दिमाग़ के गिलास को मत भर लेना

ख़ाली रखोगे दिमाग़ को तभी तो ज्ञान ले पाओगे
अभी तो २% मिला है १००% पे कैसे जा पाओगे
जब तक जिज्ञासी नहीं रह पाओगे
तो ज्ञान को कैसे खोल पाओगे
ज्ञान सुनने या अध्यन करने से ही बड़ा पाओगे
आत्म ज्ञान का ताला छोटी ज्ञान की चाबी से ही तो खोल पाओगे