...

7 views

भारतीय इतिहास
हमें बचपन से बताया गया जो,
उससे सच्चाई की बात अलग हैं,
जो हमारी किताबों में लिखा गया,
वो भारत का इतिहास ग़लत हैं,

हिंदुस्तान सिर्फ़ दिल्ली तक सीमित नहीं था,
औऱ भी धरोहर हैं इस माटी की,
हिंदुस्तान हमारा हैं ये आवाज़ कोने कोने से आती थीं,

हमें सिर्फ़ मुगलों या तुगलकों के बारे बताया जाता हैं,
उनकी हैवानियत को छुपा अच्छे कर्मों को दिखाया...