...

6 views

ये सफर अभी इतना ही नहीं,कुछ तो उत्साह भरो मन में।
लाखों दुःख देख चुके हो पर
अभी और बहुत कुछ देखोगे।
गिरना-उठना तो लगा रहेगा,
हारोगे तो ही सीखोगे।
आएंगे और कठिन रास्ते,
और पार उन्हें भी करना है।
कांटे लाखों मिलते ही रहेंगे,
सहते हुए आगे बढ़ना है।
बस चलते रहो आगे ही को,
तीव्र प्रवाह...