...

7 views

सुनो साहेब, जब भी याद मेरी आए तो
सुनो साहेब,
जब भी मेरी गैर-महरम यादें सताने लगे,
रब के सज़दे में सर झुका लिया करना,
ईबादत कर लिया करना, दुआओं में रो लिया करना,
रब को अपना हाल ए दिल सुना दिया करना.............


सुनो साहेब,
ईबादत कर लिया करना
ईबादत कर लिया करना
............................. .......................
..... ........... ...................................
सुनो साहेब,
याद जो मेरी तुम्हें आए,
मेरा पसंदीदा परफ्यूम लगा लिया करना,
मैं इर्द- गिर्द खुशबू में महकती हुई मिलुँगी।
याद जो मेरी तुम्हें आए,
बालों पे अपने हाथ फेर लिया करना,
मैं भी वहीं ख़ामोशी से मुस्कुराते हुए मिलुँगी।
याद जो मेरी तुम्हें आए,
कबूतरों से चन्द बातें कर लिया करना,
मैं भी इर्द- गिर्द कबूतरों के साथ मुस्कुराते हुई मिलुँगी।
याद जो मेरी तुम्हें आए,
किसी गरीब बच्चे से दो घड़ी प्यार
से बतिया लिया करना,
उसकी आँखों में हौसले का एक दिया
जला दिया करना,
मैं इर्द- गिर्द ही ख़ुशी से गुनगुनाते हुए मिलुँगी।
सुनो साहेब,
याद जो मेरी तुम्हें आए,
दो घड़ी फ़लक पे बैठे उस चाँद से बतिया लिया करना,
मैं भी तुम्हें चाँद से बातें करती हुई मिलुँगी।
याद जो मेरी तुम्हें आए,
फ़लक पे बैठे उस चाँद के साथ कभी चाहलक़दमी,
तो कभी चाय पी लिया करना,
मैं भी चाँद के साथ हाथ में हाथ डाले टहलते हुए मिलुँगी।
याद जो तुम्हें मेरी आए,
बच्चों के साथ थोड़ा खेल लिया करना,
मैं भी वहीं बच्चों के साथ खेलती हुई मिलुँगी।
याद जो तुम्हें मेरी आए,
फूलों की उस क्यारी में चले जाना,
और उड़ती हुई तितलियों को देखा करना,
मैं भी वहीं-कहीं तितलियों के पीछे भागते हुए मिलुँगी।
सुनो साहेब,
याद जो तुम्हें मेरी आए,
मेरा मनपसंद गाना गुनगुना लिया करना,
मैं भी तुम्हारे इर्द- गिर्द गुनगुनाते हुए मिलुँगी।
याद जो तुम्हें कभी मेरी आए,
चाय में अपने नमक मिला कर पी लिया करना,
मैं वहीं पे शरारत से खिलखिलाते हुए मिलुँगी।
कभी रात में सोते हुए, नींद टूट जाए तो,
मेरी तस्वीर, जो तुमने चुरा लिया था मेरी दोस्त के एल्बम से, मत देखना, ख़बरदार जो मेरी तस्वीर देखी।
ऐसे क्या सोच रहे साहेब, सब पता रहता है मुझे।
रब के सज़दे में गिरगिरा कर दुआ किया करना,
इश्क़ हमारा महरम बना दे या रब्बा,
इश्क़ हमारा महरम बना दे या रब्बा।

#ishq हमारा महरम सा
#gair महरम यादों को मेरी, ख़्यालों में न आने दिया करना
#rab के सज़दे में सर झुका लिया करना,
याद अगर मेरी आए तो
#haal_e_dil अपना रब को, अपनी दुआओं में सुनाया करना
#dil को अपने समझा लिया करना
#कबूतरों से चन्द बातें कर लिया करना
Kisi गरीब बच्चे के सर पे, प्यार से हाथ फेर दिया करना
© Saaz