...

1 views

Maine Jab Insaan Banaya
मैंने जब इंसान बनाया

मैंने जब इंसान बनाया
सूर्य चन्द्रमा साथ चलाया
साथ में तत्त्व पांच दिलाया
शिव की शक्ति कुंड बिठाया
ह्रदय से लहू का जाल बिछाया
ब्रह्मरंध्र तक जो है समाया
मैंने जब इंसान बनाया

कंठ को स्वर से खूब सजाया
नेत्रों ने फिर जीवन पाया
शरीर नहीं कुछ माया है ये
हर पल ढलता साया है ये
भूत भविष्य सब इसके अंदर
वर्तमान सेआया है ये

मैंने जब इंसान बनाया
मिटटी की है खुशबू इसकी
चलता है दो पैरो पर
दो हाँथ दीये दो कान दीये
और साथ में जीवन प्राण दीये
मातृ मोह और ममता बांटी
जन जीवन की शक्ति बांटी
ईश्वर के हर कर्म दीये
उसके ऊपर धर्म दीये
बना मनुष्य फिर चलता फिरता

मैंने जब इंसान बनाया


राहुल सेंगर




© All Rights Reserved