...

11 views

बङे महंगे हैं,,,
ऐसे खोले नहीं जाते दिल के राज बङे महंगे हैं,
आसानी से नहीं मिला करते तख्तो-ताज बङे महंगे हैं,,
आजादी की सांस जिगर का खून मांगती है,
शहीदों से पुछो कैसे मिले ये स्वराज बङे महंगे हैं,,
तोते-कबूतरों को पाल लेता हर कोई यूँही,
दशम पिता दशमेष जानते थे ये बाज़ बङे महंगे हैं,,
सिर्फ संगीत से से ही हो पहचान जिस शख्स की,
वो बतलाऐगा कि ये बजने वाले साज बङे महंगे हैं,
चंद सिक्कों मे नहीं बेचेगा ये 'मस्त मलंग' खुद को,
क़लम ने जो लिख दिये वो अलफाज बङे महंगे हैं,,