...

8 views

अपनी कहानी लिखूँ
अब जरूरी हो गया है
की खुद की कहानी लिखूँ
बात हो नई या पुरानी सही
पर अपनी हीं जुबानी लिखूँ
कब तलक छोड़ दूँ शिकारी को
हिरण का इतिहास लिखने को
अब तो वक्त है कि अपनी कलम से
उस शिकारी को खुल कर हैवानी लिखूं
हाँ मनाता हूँ यह कागज और कलम
यह रौशनी और मजलिस उनके हैं
पर मौका है अपने खून से हीं सही
अपने भी अस्तित की निशानी लिखूं
सिर्फ प्यार से सभी मान जाते हैं
इस झूठ से मुक्त एक जवानी लिखूं
© eternal voice नाद ब्रह्म