...

5 views

आज की नारी
जब बात करू मैं अपने अधिकारों की
विरोध करूं समाज के धकियानुसी ठेकेदारों की
तब मार ताना कहते हैं बस बात यहीं
की है यह आज की नारी

जब घूंघट को अपने विकास का रोड़ा बताऊं
अंधविश्वास पर कोई ऐतराज जताऊं
जब इन्कार करूं मैं बनने से कोई लड़की बेचारी
तब कहलाती हूं मैं आज की नारी

जब प्रश्न मेरे अंतहीन हो
और मुख उनके उत्तरविहीन हो
जब झुका सके न मुझे मेरे स्त्री होने की लाचारी
तब कहलाती हूं...