...

12 views

आँखों में आँसू क्यों।
एक बात बताओ अब तुम मुझको , की तुम्हारी इन आँखों में आँसू क्यों।
जब छोड़ गई थी तुम अपनी मर्जी , से तो अब तुम बैठी उदास हो क्यों।

अब दिल में तुम्हारे उदासी , हर तरफ गम का अंधेरा और छाई तन्हाई क्यों।
हमने तो तुमसे सच्ची मोहब्बत की थी,फिर तुमने ही हमसे की बेवफाई क्यों।

ठुकरा कर मेरी मोहब्बत को तुम , खुद ही मुझे छोड़कर चली ...