...

9 views

हो न जाये __
RAAJ PREEET

अफवाह प्रेम की सरेआम हो न जाये
तु मेरे नाम से बदनाम हो न जाये
बुरा वक्त कभी आये जो जिन्दगी मे
PREEET अपने रुसवाई मे आम हो न जाये
देखो देखो वो आने लगे है दिल के करीब अब
कहीं उनसे PREEET आंखो के सलाम हो न जाये
अच्छे है कि लावारिश है हम जहाँ मे
बस अब कहीं भी प्यार का इंतजाम हो न जाये
PREEET की बेतुकी शायरियों मे क्या रखा है
बस कभी किसी के दिल की शाम हो न जाये
दूरियों ही ठीक है अब तो अपनो और गैरो से
कहीं PREEET की शायरी किसी के नाम हो न जाये
अरमान तो हम भी रखते है कोई तो हो हमे पढने वाला
जान हमारी किसी जान की गुलाम हो न जाये

© आवारा पागल दीवाना