...

1 views

दिल की गजल
दिल की गजल
आंखों की आफताब हो
प्रिय धड़कन
तुम एक किताब हो

लिखता जाता हूं मिटाता नहीं
स्याह की उभरती दास्तांन हो
मोहब्बत की जैसे तुम
फूलों की गुलदान हो

एहसास समेटे
मीठी-मीठी मुस्कान हो
प्रिय स्मृति
तू चेहरा खिला-खिला आसमान हो

कहें तुम्हें
तू धड़कन तू जान हो
सिंगार की देवी
प्रिय रंग गुलाब समान हो

तुम्हें सजाऊं
हिए आंखों की, दिल की अरमान हो
चाहत...