...

22 views

महबूब की इनायत
जाने अनजाने हम उस
सफ़र में निकल गए
जिसकी कोई मंजिल नहीं

महबूब की इनायत जो हमपे हुई
ना चाहते हुये भी इश्क़
करने की गलती हमसे हो गयी

जब उससे बात होती है
दिल में तरंगें उठने लगते है
सांसे तेज होके धड़कने मचलने लगती हैं

ना जाने किस किस बात पे
दिल मेरा उसे दुआ देता है
मुझे प्यार से रोते को हँसाने वाला
...