...

7 views

Chala Gaye na
तो तुम भी चले गए ना
हवा की तरह अपना रुख मोड़ गए ना
मेरी खुशियों के साथ खेल गए ना
तुम भी मुझे छोड़ कर चले गए ना
इतने वक़्त बाद अच्छा महसूस करना शुरू किया था मैंने
पर हमेशा की तरह खुशियाँ कभी टिकी है भला
एक बार फिर एन आंखों को भीगो गए ना
तुम भी मुझे छोड़ गए ना
खैर तुम्हें अब कोई मिल गया है
जैसा मेरा सुकून मुझसे मुह मोड़ गया है
आखिरी वक्त पर जिंदगी के साथ खेल गए ना
तुम भी मुझे छोड़ के चले गए ना....

© safaredard