...

5 views

तेरा प्यार
तेरा रिश्ते को अब भुला ना सका में ,
ख्वाइशें दिल की अब बता ना सका में ,
तेरे लिए हर पल अब में मर रहा था ,
प्यार के गम में हरपल डूब रहा था ,

तुम सोच ना शको ऐसा साथ निभाया ,
प्यार के लिए में क़िस्मत से लड़ गया ,
गुजरे वक़्त में हालत ऐसी थी हो गयी ,
गुजरे जमाने मे नयी कहानी लिखी गयी ,

आँसू के खवाब...