...

2 views

घुल जाना
मैंने तुमसे प्यार ही नहीं किया बल्कि
मैं तुम में घुल गया
जैसे मक्खन घुला हो दूध में
जैसे हिमोग्लोबिन घुला हो रक्त में
मैं घुल गया ऐसे ही
जैसे नदी घुल जाती है, सागर में
जैसे गंध घुल जाती है हवा में
जैसे...