"आया दिन आजादी का"
आया दिन आजादी का,
चलो आजादी से बात करें,
कुछ पंक्तियों के जरिए,
इस देश को अर्पित कुछ सौगात करें,
इस देश की आजादी के लिए,
जवानों ने अपना सर्वत्र लुटाया है,
ना जान की परवाह की अपनी,
ना अपने सिर को कभी झुकाया है,
जो आजादी का सपना था,
इस मुल्क ने पूरा करके दिखाया,
अंग्रेजी फिरंगीयों के कब्जे से,
शहीदों ने हमें आजादी को दिलाया,
जिस दिन के लिए वीर भगत,राजगुरु,सुखदेव ने,
हंसते-हंसते मौत को गले लगाया था,
उस दिन...
चलो आजादी से बात करें,
कुछ पंक्तियों के जरिए,
इस देश को अर्पित कुछ सौगात करें,
इस देश की आजादी के लिए,
जवानों ने अपना सर्वत्र लुटाया है,
ना जान की परवाह की अपनी,
ना अपने सिर को कभी झुकाया है,
जो आजादी का सपना था,
इस मुल्क ने पूरा करके दिखाया,
अंग्रेजी फिरंगीयों के कब्जे से,
शहीदों ने हमें आजादी को दिलाया,
जिस दिन के लिए वीर भगत,राजगुरु,सुखदेव ने,
हंसते-हंसते मौत को गले लगाया था,
उस दिन...