...

39 views

लाल क़िला
इन दिनों दिल्ली आना हुआ किसी काम से. काम होने के बाद जब मैं COUSIN के साथ उनके घर जा रहा था तो रास्ते में लाल किला दिख रहा था. लाल किले की वो बनावट, खुबसूरती,उसके गुम्बद पर तिरंगा कितना प्यारा लग रहा था पर ज्यादा गौर से देखने पर मुझे लगा लाल क़िला मुझ से बात कर रहा हो. पिछले दिनों कुछ सियासी नेताओं के बयान थे के लाल किले का नाम बदल दिया जाए आपको लगेगा के आपके सामने फरहान नही बल्के लाल किला किला बोल रहा है लाल किले के अल्फाज़ और मेरी कलम अच्छे लगे तो बताना........

[][]नज़्म का उनवान है लाल क़िला[][]

मैं लाल क़िला हु
मैं लाल क़िला हु
हिंदोस्तान मैं तुझे तोहफें में मिला हु
मैं लाल क़िला, लाल क़िला, लाल क़िला हु
मैं लाल क़िला हु

मेरे बनाने वाले से नफ़रत भी है उनको
और मेरी दीवारों से मोहब्बत भी है उनको
सदियों की गवाही है मेरी लाल दिवारे
भारत की सिपाही है मेरी लाल दिवारे
देखा गया एक ख़्वाब हु मैं शाहजहां का
तामीर ए कामयाब हु मैं शाहजहां का
तारीख़ के पन्नों का मैं शिकवा हु गीला हु
मैं लाल क़िला, लाल क़िला, लाल क़िला हु

नेहरू के खयालों का निगहेबान रहा हु
मैं लाल बहादूर का भी अरमान रहा हु
राजीव अटल सब के हु अल्फाज़ समेटे
ख़ामोश सा मनमोहनी अंदाज़ समेटे
मैं इंदिरा के जज़्बे सा फ़ौलाद रहूंगा
आबाद था आबाद हु आबाद रहूंगा
मैं हिंद के हर शक्स की चाहत का सिला हु
मैं लाल क़िला, लाल क़िला, लाल क़िला हु

बेशर्म सियासत की मैं तहरीर नही हु
सुनले ए हुकूमत तेरी जागीर नहीं हु
नफ़रत के समंदर में मैं खो ही नही सकता
मैं एक किसी रंग का हो ही नही सकता
अंदाज़ मेरा मस्त मलंगा ही रहेगा
गुम्बद पे सदा मेरे तिरंगा ही रहेगा
वो फूल हु जो खार की छाती पे खिला हु
मैं लाल क़िला, लाल क़िला, लाल क़िला हु

मैं लाल क़िला हु
मैं लाल क़िला हु
हिंदोस्तान मैं तुझे तोहफें में मिला हु
मैं लाल क़िला, लाल क़िला, लाल क़िला हु
मैं लाल क़िला हु

© Farhan Haseeb