...

1 views

मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं 💐💐💐
वो माँ है इसलिए फ़िक्र करती है !
बड़ी मुश्किल से किसी बात का जिक्र करती है !
माँ की अहमियत तो बस इस बात से समझो !
अपने खून पसीने से घर को रौशन-ए-इत्र करती है !
तेरा बुना नया स्वेटर पहन मॉडल बने फर्र से उड़ा करते थे !
बुनाई के फंदे समझाने के लिए हर घर पे रुका करते थे !
विक्स लगाने वाले बच्चे क्या जाने मेरे बचपन का रुतबा !
सेफ्टीपिन से अपना नाम लिखा रुमाल लगाया करते थे !
लकड़ी के बक्से में बचपन की हर याद संजोयी रखी थी !
हमारा कल बनाने के लिए तुमने तब अपनी आखे भिगोये रखी थी !
वो अलग ही थी जो गीता और मानस का पाठ पढ़ाती थी !
माँ ही थी जो कभी राम भगत तो कभी शिवाजी बनाती थी !
तू ही थी जिसने सिखाया की किसी के पैसे चुराना पाप है !
तेरी सीख का ही असर है की तेरा बेटा आज निष्पाप है !
तुम्हारा उपकार चुकाने ले लिए स्वयं भी माँ बनना होगा !
बच्चों की हर ख़ुशी पूरी करने के लिए उसपर आसमान सा बिछना होगा !
© VIKSMARTY _VIKAS✍🏻✍🏻✍🏻