...

5 views

प्यारा साथी 🧸
चलो एक गुडिया लाए
जिसके संग बैठ हम दिन बिताए
चलो एक गुडिया लाए

हो बस तुम जैसी
जैसे तेरी आंखे हो
चेहरा मासूम सा
लब मुस्काते से

बिन बोले बस मुझको सुनते जाए
जब चाहु गले लग जाए
पास बैठे रहे देखे बस मुझको रोज मैं उसको सवारू...