जज़्बाती दिल से इश्क़ की इक तरफा बातें ना किया करों
जज़्बाती दिल से तुम इश्क़ की बातें ना किया करों
बेशकीमती शब्दों से तुम यूं मुलाक़ातें ना किया करों
ये दिल ज़रा से भम्र से ही फिर कहीं मचल ना जाए
मुझसे वक़्त बे-वक़्त इश्क़ की सौग़ातें ना किया करों
जनाब ये हाल-ए-दिल हर किसी से बयां नहीं होता
इश्क़ - मोहब्बत के शब्दों से तुम रातें ना किया करों
कही ये कहानी भी एक तरफा निशानी न बन जाए
ज़ज्बाती दिल से तुम इश्क़ की रस्में ना किया करों
ये ज़िंदगी है जनाब...
बेशकीमती शब्दों से तुम यूं मुलाक़ातें ना किया करों
ये दिल ज़रा से भम्र से ही फिर कहीं मचल ना जाए
मुझसे वक़्त बे-वक़्त इश्क़ की सौग़ातें ना किया करों
जनाब ये हाल-ए-दिल हर किसी से बयां नहीं होता
इश्क़ - मोहब्बत के शब्दों से तुम रातें ना किया करों
कही ये कहानी भी एक तरफा निशानी न बन जाए
ज़ज्बाती दिल से तुम इश्क़ की रस्में ना किया करों
ये ज़िंदगी है जनाब...