तेरी आंखों की गहराई
मैं तेरी आंखों कि नज़र बनना चाहता हु ,
खुद को तेरी आंखों में डुबोना चाहता हूं।
भिगोना चाहता हु खुद को तेरी आंखों की नीर में,
में तेरी आखों की तस्वीर पन्नो पे सजाना चाहता हु।
मुझे तेरी आंखों में मोहब्बत साप नजर आती है,
दडकने तेजी से धड़कते है पर में तेरी और बढ़ना चाहता हु।
में तेरे आखों की दस्ता सबको बताना चाहता हु,
तेरी आखों में प्यार नजर आता है ये बताना चाहता हु।
तेरी आंखे मासूम...
खुद को तेरी आंखों में डुबोना चाहता हूं।
भिगोना चाहता हु खुद को तेरी आंखों की नीर में,
में तेरी आखों की तस्वीर पन्नो पे सजाना चाहता हु।
मुझे तेरी आंखों में मोहब्बत साप नजर आती है,
दडकने तेजी से धड़कते है पर में तेरी और बढ़ना चाहता हु।
में तेरे आखों की दस्ता सबको बताना चाहता हु,
तेरी आखों में प्यार नजर आता है ये बताना चाहता हु।
तेरी आंखे मासूम...