...

11 views

पिता मौन रहता है...
पिता मौन रहता है...


मां का दुख, आंसुओ से बहता है...
पिता का दुख, तो मौन ही रहता है...

मां की खुशी, आंखों में झलकती है...
पिता की खुशी, तो मौन ही रहती है...

मां का दर्द, बंद आंखों से दिखता है...
पिता का दर्द , तो मौन ही रहता है...

मां की बोली, सब बता जाती है...
पिता की बोली, तो मौन ही रहती है...

मां का प्यार, उसके एहसास से पता चलता है...
पिता का प्यार, तो मौन ही रहता है...

मां की परवरिश, व्यवहार में झलकती है...
पिता की परवरिश, तो मौन ही रहती हैं...

9 महीने बच्चा मां की गोख में रहता है...
बच्चे का भविष्य, पिता के दिमाग में मौन ही रहता है...
पिता मौन रहता है...

पूजा श्रीवास्तव

© All Rights Reserved