...

4 views

बचपन वाला बचपन
बचपन वाला बचपन
वो मज़े से एक-दूसरे को चिढ़ाना और फिर
अट्टी-बट्टी 100 साल की कट्टी बोल कर नाराज़गी का इज़हार करना
फिर किसी के ज़रा सा कहने पर मान जाना
कहा गया वो बचपन वाला बचपन
सूरज निकलते ही गलियों में निकल जाना
एक से दुसरे घर की तरफ जाना और कभी
बागों में जाने की ज़िद्द पर अड़ जाना
कोई ज़रा सा डांट दें तो रो-रो कर घर सिर पे उठाना
कहा गया वो बचपन वाला बचपन
घर में कोई मेहमान आ जाए तो ऐसे बैठ जाना
जैसे हम सा सीधा कोई न हो
और ये इन्तज़ार करना कि वो कब जाएं और हम
फिर वही शोर मचा पाएं
कहा गया वो बचपन वाला बचपन
वो गुड्डे-गुड़ियों से खेलना
उन के नए नए कपड़े तैयार करना
उन कि बारात लेकर दोस्त के घर जाना
और धूम से उनका ब्याह रचाना
कहा गया वो बचपन वाला बचपन

© Zakiya Kausar