...

6 views

PREEET अपने तो अपने होते है
RAAJ PREEET

हारता नही पुरुष किसी से
अपनो से वह हार जाता है

अपनो की इज्जत रखने के लिए
अपनी चाहत को भी वार जाता है

यू तो हर कोई जख्म तोहफे मे दे देता है
पर PREEET अपनो का तीखा शब्द दिल के पार जाता है

गुजरती है जब अपने दिल से अपनो की बातें
तो PREEET शायर कोई नया उतार जाता है

गैरो की क्या औकात दबा ले बातों मे हमें
पिठ पिछे खंजर कोई अपना ही उतार जाता है

अपनो के लिए भी कभी कभी जिना पड़ता
है साहिब
मालुम सबको है अंत मे कर कोई अपना यार मार जाता है

जुबाने PREEET अपनो के सामने
कभी खुल ही नही पाई
आंसू आंखो को भुल कर दिल के पार जाता है

कौन चाहता है कि लड़ाई हो अपनो से
अपनो मे रहकर इंसान उम्र सारी गुजार जाता है

अपनो की बातों से लड़कियां भी मजबुर हो जाती है
लड़कियों के दिल से PREEET कब भुलाया पहला प्यार जाता है

गीत गजल शायरी कविता जज्बात
PREEET का हर शब्द दुनिया के दिल
को उभार जाता है

© आवारा पागल दीवाना