...

24 views

Meri aarzu...🌿
बात अच्छी ही नहीं असरदार हो
मैं जो भी कहूं उसे ऐतबार हो
ज़रूरी नहीं उसको मुझसे प्यार हो
मैं जो बेकरार रहूं तो वो बेकरार हो
कौन साथ है जानेंगे तभी आप
तुफानों का जब कोई आसार हों
जलाना है घर तो जलाएंगे ज़रूर
चरागो से दोस्ती हज़ार हो
कुछ इस तरह बना मुझको ऐ ख़ुदा
दिल बेकरार हो तो भी करार हो
जिस्म से प्यार है प्यार है कुछ ऐसा
जैसे दीवार को तस्वीरों से प्यार हो
हर किसी की आरज़ू यही है यहां
अच्छाई पर उसका भी इख्तियार हो
सुकून जब मिले मिले सदा के लिए
दर्द जब भी हो वो आखिरी बार हो
दिल में खुशी हो तो फिक्र नहीं है
जैसे अल्फाज़ में ईश्क ऐ इजहार हों!!🪴

#Writcopoem
#strangelove
#unexpressedfeelings + confusion=no love...☺️
#waitingforyou❤
#dreamboy 🤪
world ki saari flavoured icecream 🍨 lekar aana ok...
#🌿💚!?...