मैं आऊंगा हर बात लेके आऊंगा...!!
मैं आऊंगा हर बात लेके आऊंगा
जो लगाए थे तूने वो सारे इल्ज़ाम लेके आऊंगा
तूने तो खोले हैं कुछ पन्ने ही मेरे किरदार के
मैं तेरी जिंदगी की पूरी किताब लेके आऊंगा
तूने कहा था कि तुझे बस दिल्लगी है मुझसे
मैं तेरे संग बिताई हर शाम लेके आऊंगा
सपनों की दुनिया तूने ही दिखाई थी मुझे
मैं बिखरे हुए सारे वो ख्वाब...
जो लगाए थे तूने वो सारे इल्ज़ाम लेके आऊंगा
तूने तो खोले हैं कुछ पन्ने ही मेरे किरदार के
मैं तेरी जिंदगी की पूरी किताब लेके आऊंगा
तूने कहा था कि तुझे बस दिल्लगी है मुझसे
मैं तेरे संग बिताई हर शाम लेके आऊंगा
सपनों की दुनिया तूने ही दिखाई थी मुझे
मैं बिखरे हुए सारे वो ख्वाब...