...

16 views

💕जीना है तो आज में जीयो💕

खूब सूरत है जिंदगी का हर एक पल
किसने देखा है कल
जीना है तो आज में जियो
खुशी हो या गम, हँसकर पियो।
भूल जाओ गुजरा हुआ कल
बाँहें फैलाये खड़ा है
आने वाला हर एक पल
मुस्कुराओ,यूँ अपने होंठ न सियो
जीना है तो आज में जियो।
चुपके...