...

12 views

चोर - एक मज़बूर कि कहानी
चोरी करने वालो को हम चोर केहते है;
पर वो भी इंसान होते है;
क्या हम कभी ये सोचते है;
कि वो चोरी क्यों करते है;
हम सब जानते है कि चोरी एक अपराध है;
पर कुछ लोगों की ये मज़बूरी होती है;
जब जेब खाली होती है;
पेट में भूख लगती है;
तो ज़िन्दगी वो करवट लेती है;
जहा से ज़िन्दगी इंसान को चोरी का रास्ता दिखा देती है;
चोरी करने पर सजा मिलती है;
पर क्या इस सजा से उनकी तकलीफे दूर हो जाती है
हर चोर अपनी ज़िन्दगी बदलना चाहता है;
पर इस दुनिया का कानून उन्हें बदलने नहीं देता है;
ज़रूरी नहीं है कि हर गरीब चोर हो;
पर गरिबी चोर को पैदा करता है;
इसीलिए क्यों ना हम इन्हें सजा ना देकर,इन्हें समझाने का प्रयास करे;
और एक नए समाज का निर्माण कर,उसकी शुरूआत करे;
और ये तब ही संभव है,जब ये बिमारी ना रहे;
जिस बिमारी का नाम गरीबी है;
इसीलिए चलो हम सब मिलकर पहले इस गरीबी को दूर हटाए;
ताकि कल को कोई दोबारा चोर बनने पे मजबूर ना हो जाए!