...

6 views

इंसान का अस्तित्व- ईश्वर
इंसान ने कहा ईश्वर से -
तेरा अक्स जब मेरे अक्स से हुआ दूर,
अशांति से जुड़ गया मैं होकर मजबूर...

ईश्वर ने कहा-
तूने मुझे नकारा कई बार,
फिर भी तेरे साथ खड़ा हूँ मै, जब तू हुआ लाचार...

इंसान ने कहा-
मैं मजबूर हूँ इंसानी फितरत से,
परेशान हूँ तेरी दी हुई हैसियत से...

ईश्वर ने कहा-
मैने तुझमे पूरा ब्रहम्माण्ड रचा,तू फिर भी ना समझ पाया,
तू सिर्फ है शरीर,मैं हूँ तेरी आत्मा और तेरा साया..

इंसान ने कहा-
तूने जीवन में सुख नही सिर्फ दुख दिए है,
परेशानियों से तंग आकर अब मैने अपने होट सीए है...

ईश्वर ने कहा-
तूने मेरे अस्तित्व को मिटा डाला और ले ली खुद पे परेशानिया सारी,
तुझे तो हर कर्म मुझपे करने थे समर्पित और आ जाती तेरे जीवन मे फल की बारी...

इंसान ने कहा-
तूने उलझनों में मुझे एक मछुवारे की तरह फसाया,
मैने देखी सारी ज़िम्मेदारीयाँ लेकिन सुकून कभी ना पाया...

ईश्वर ने कहा-
तू लालच के कारण हो गया ज्ञान से दूर,
मैने बनाना चाहा तेरा अस्तित्व मज़बूत, लेकिन तूने देखा खुद को मजबूर...

इंसान ने कहा-
तुझे मेरा देना चाहिए था साथ और दिखानी चाहिए थी मुझे राह सही,
अगर तूने दिया होता मेरा साथ, तो मैं भटकता ना कहीं...

ईश्वर ने कहा-
अरे पगले,तेरी ज़िन्दगी भी मेरी देन है,
तुझे भेजा पृथ्वी पर की, तू अच्छे कर्म करके अपनी नई पहचान बना पाए,
पर तूने हर वक़्त नकारा मेरे अस्तित्व को और कि हमेशा लालच तो इसका फल कौन पाए?

इंसान ने कहा-
मैं मानता हूं अपनी गलतियाँ सारी,
कब आएगी मेरे जीवन मे सुख और शांति की बारी?

ईश्वर ने कहा-
तुझे खुशी तभी मिलेगी जब तू अपने कर्मो को सुधारेगा,
सुकून मिलेगा तुझे जब तू ध्यान के माध्यम से मेरा नाम पुकारेगा,
जब भी तू किसीका दिल दुखायेगा,
हर कर्म का फल तू ही पाएगा...

इंसान ने कहा-
ठीक है प्रभु समझ गया तेरी बातें सारी,
आज से करता हूँ समर्पित तुझे हर कर्म,
तेरा नाम जपना ही है मेरा धर्म...

ईश्वर ने कहा-
मेरे बच्चे,तुम खुश रहो सदा यही मेरा आशीर्वाद है,
हर मनोकामना पूरी हो तुम्हारी, मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ है,
हमेशा याद रखना,तुम्हारे उप्पर हमेशा मेरा हाथ है..
तथास्तु मेरे बच्चे!
#Conversation between god and human

















© DM मन की बातें