...

14 views

झूठ की नींव पर..
झूठ की नींव पर, आशियाना तो बना लोगे
झूठ क्या है और सच क्या
ये तू भी जाने और मैं भी
झूठ कि जीत पर बधाई दे रहे हो
सच को छिपा कर क्या जग जीत लिए हो
ताकत तेरी, घमंड तेरा, झूठ का सौदागर भी तेरा
खरीदकर इंसाफ को इसलिए हुआ वक्त भी तेरा
इतना सब पास था तेरे फिर भी तू है हार गया
इस हार को भी तू अगर जीत बुलाए
और इस जीत पर जश्न मनाएं
तो सलाम हो तेरी सोच को जिसने इतने रूप दिखाएं ..!!!

#Instagram #Facebook #Story #Reality #LifeExperience #Politics #Humanity #Poems #Quotes #LafzeSafar #Hindi #Write
© Lafz-e-Safar