...

4 views

कविता
शब्दों में पिरोना मुमकिन नहीं
एहसास दिल के !
जीना पड़ता है औरों के लिए भी ,
अपने जज़्बात दफ़न करके !
जरूरी नहीं कि हर ख्वाब हो सच ,
या दम तोड़ दे स्वप्न सच होने से पहले !!

कविता वही देखे अनदेखे सपनों का
प्रतिबिम्ब ही तो है जिसमें जीवन रस घुलकर
बन जाता है जीवन सरस सरलतम !!
हम लिखेंगे भाव मन के ,उकेरेंगे रंग जीवन के
वही कविता तो लिखना है जज़्बातों से भरी ,
जिसमें हो जीवन के आयाम कई ,बाते हो सच्ची खरी !!

कविता में जो भी लिखे भाव ग्राह्य हो ,
जिसे सुनना ,पढ़ना ,गुनना बनाए
जीवन लक्ष्य ,बाते हो बढ़िया जिसमें हो
बहु आयामी जीवन जीने के मंत्र ,
बन जाए जीवन धार पैनी ,निखरी !!

© MaheshKumar Sharma
8/3/2023


#विश्वकवितादिवस
#Writcopoem
#MeriKavitaye
#maheshkumarSharma