...

6 views

एक खोज
ढूंढे बेवक्त अपना वजूद।
लिख,करे अपना हाल प्रस्तुत।
गम या खुशी बोल देना उसे अच्छा लगे।
अपना हाल लेखी में कहना पसंद हैं उसे
बस,उसमें सारा कुछ घोल दे।
लेकिन,आज तक अपना पेशा वो खोजे।
हँस हाल पर,अपना लिखा वो फिर पढ़े।
उसके बाद वजूद को फिर एक तलाश को कर बैठे।
© 🍁frame of mìnd🍁