...

10 views

ज्ञान की फूस फुसाहट
#ज्ञानकीफुसफुसाहट
ज्ञान की फूस फुसाहट
से मैंने आज अपने
आस पास के लोगों
को अज्ञानता से दूर किया
जिन्हें मालूम न था ज्ञान
वो रौशनी है जो अपनी
मौजदूगी से सबको
प्रकाशित कर देगी मन
में जो डर है किसी के
सामने जाने से
एक हिचकिचाहट है
कहीं कुछ गलत ना हो
जाए वो सारे डर
ज्ञान की रौशनी
जड़ से खत्म कर देगी।
© Tinki