...

12 views

औरत और रसोई का रिश्ता
औरत और रसोई का रिश्ता
ईश्वर ने यूं आसान बना दिया
कहा....

सुन गृहिणी...

अगर ग़म में नम हो आंखें
बेझिझक आँसू तुम बहा लेना
कोई ग़र पूछे क्यूँ आँसू हैं बहाया
सारा दोष प्याज पर लगा देना,
कुछ इस तरह अपना ग़म छुपा लेना
प्याज को शामिल सब्जी में करा लेना।।।।

ससुराल की बाते लगने लगे कड़वी
करेले की सब्जी तुम बना लेना
बातों से भी कड़वी होती है कोई
ये सबक करेले से तुम सीख लेना
मन की कड़वाहट कुछ इस तरह
करेले की कड़वाहट से छुपा लेना।।।

रिश्तों की मिठास बनाए...