अफ़सोस
दिल का कोई कसूर न था
पर टूटना इसकी किस्मत थी,
हम कितना ही संभालते इसे
आखिर मोहब्बत ही इसकी हसरत थी।
टूट गया पर अब कोई मलाल नहीं
जो दिल ने कहा, हम वो कर गए,
दिल की सुनने का ये नतीजा निकला
वो मुर्दा लाश सी आत्मा लिए जी गए
और हम जीते जी ही मर गए।
अफ़सोस नहीं ये, कि ये दिल टूटा
अफ़सोस नहीं ये, कि प्यार का कारवां हमसे...
पर टूटना इसकी किस्मत थी,
हम कितना ही संभालते इसे
आखिर मोहब्बत ही इसकी हसरत थी।
टूट गया पर अब कोई मलाल नहीं
जो दिल ने कहा, हम वो कर गए,
दिल की सुनने का ये नतीजा निकला
वो मुर्दा लाश सी आत्मा लिए जी गए
और हम जीते जी ही मर गए।
अफ़सोस नहीं ये, कि ये दिल टूटा
अफ़सोस नहीं ये, कि प्यार का कारवां हमसे...