
371 views
वक्त ने सिखाया...
वक्त ने सिखाया
कि बीता वक्त कभी लौट कर नहीं आया,
लफ्ज़ों में हर बार कुछ ढूंढ लाया,
कागज़ पर सिहाई को मिलाया।
सभी ने नए रिश्ते को पाया,
खुदके दरमियां खोखलापन नज़र आया।
मुसीबतों का सिलसिला हिस्से आया,
हमारी औकात को वक्त ने ही तो दिखाया।
तजुर्बे का साथ हर बार हमने पाया,
जिंदगी तुझे ही तो हमने अपना बनाया।
वक्त गुजर जाने के बाद सब समझ आया,
सोई रूह के एहसास को वक्त ने ही तो जगाया।
कि बीता वक्त कभी लौट कर नहीं आया,
लफ्ज़ों में हर बार कुछ ढूंढ लाया,
कागज़ पर सिहाई को मिलाया।
सभी ने नए रिश्ते को पाया,
खुदके दरमियां खोखलापन नज़र आया।
मुसीबतों का सिलसिला हिस्से आया,
हमारी औकात को वक्त ने ही तो दिखाया।
तजुर्बे का साथ हर बार हमने पाया,
जिंदगी तुझे ही तो हमने अपना बनाया।
वक्त गुजर जाने के बाद सब समझ आया,
सोई रूह के एहसास को वक्त ने ही तो जगाया।
Related Stories
529 Likes
100
Comments
529 Likes
100
Comments