भेज दे
नम है आंखे मेरी
तू एक हसी भेज दे,
हर बार की तरह
इस मर्तबा भी थोड़ी खुशी भेज दे ,
काफी कश्मकश है हर लम्हा यहां
तू मुझे कुछ पल का सुकून भेज दे
भेज दे कुछ आम बातें पुरानी
बातों ही बातों में कुछ आम भेज दे,
यार! नही भाता ये नया आंगन मुझे
तू मुझे वही पुराना मकान भेज दे,
मैं भेज रहा हूं हाल यहां के
तू...
तू एक हसी भेज दे,
हर बार की तरह
इस मर्तबा भी थोड़ी खुशी भेज दे ,
काफी कश्मकश है हर लम्हा यहां
तू मुझे कुछ पल का सुकून भेज दे
भेज दे कुछ आम बातें पुरानी
बातों ही बातों में कुछ आम भेज दे,
यार! नही भाता ये नया आंगन मुझे
तू मुझे वही पुराना मकान भेज दे,
मैं भेज रहा हूं हाल यहां के
तू...