...

4 views

पापा कह दो ना...
पापा कह दो ना...
***************

एक बार अपना दर्द कह दो न पापा,
हो सकता है आपके जख्मों पर मरहम लगा पाऊं मैं ।
जानती हूँ आपके घाव बहुत गहरे हैं,
पर हो सकता है इसी बहाने बेटी भी इन्हें भर सकती है-यह एहसास जता पाऊं मैं ।
बहुत कुछ दिया है आपने मुझे,
शायद आपकी सेवा करके ही खुद कोकिसी लायक बना पाऊं मैं ।
मैं जानती हूँ कि आप मुझे बहुत प्यार करते हैं,
कोशिश हमेशा यही रहेगी कि आपके दु:ख के हर भाव को आपके अंदर से घटा पाऊं मैं ।
पूरी उमर लगा दी आपने अपनी सिर्फ़...