...

10 views

नदी के दो किनारे
दूर होके भी पास रहते नदी के दो किनारे
उम्र भर साथ चलते एक दूसरे के सहारे

दूर से तुम देखो दूर से हम निहारे
दूर होके भी साथ चलते एक दूसरे के सहारे

कहने को तो एक ही है दीखता कहा दुरी है
उन्हें पता है कुछ न कह पाने की कितनी मजबूरी है

अरमान मचलते अनगिनत दिल के आसियाने मे
सारे वक़्त यूँ ही गुजार लेते खुद को बहलाने मे

कभी जो लहरे टकराये तो एहसास जगाये सीने मे
साथ होके दूर रहना कितना मुश्किल है जीने मे

लबों को खामोश करते अपने ही जज्बात से
ख्वाहिशे भी दबने लगते जाने ऐसे हालात से

उनकी नही कोई चाहत सब लोग यही जानते है
जरूरत नही साथ है वो उन्हें दूर कहा मानते है

पर उनकी कभी ना मिट पाने वाली ऐसी दुरी है
साथ हो के भी दूर रहना उनकी यही मजबूरी है

उम्र भर साथ चलते एक दूसरे के सहारे
दूर होके भी पास रहते नदी के दो किनारे