...

1 views

स्पर्श
एक स्पर्श होता है वो...
जो हमे अच्छे बुरे की "
पहचान कराता है,
लेकिन बहुत खास होता है...
वो स्पर्श जो शब्दों से "
किसी के दिल को छू जाता हैं,
अपने, पराए का एहसास...
उस पल में हो जाता है "
शब्दों के स्पर्श से ही तो कोई,
किसी के दिल में जगह बनाता है...
ऐसा भी कोई जरूरी तो नही की "
किसी को अपनी मौजूदगी का,
एहसास कराने के लिए छुआ जाए...
सिर्फ शब्दों के स्पर्श से तो "
दूर रहने वाले भी,
एक दूसरे को अपने करीब पाते हैं...
क्योंकि जुबां से निकले हर शब्द "
अक्सर दिल को छूकर,
उनकी रूह तक समा जाते है....
और शब्दों के स्पर्श में "
होती है इतनी बड़ी ताकत की,
शब्दों से ही तो लोग "
एक दूसरे के हो जाते है,,,!!


© Himanshu Singh