...

5 views

सजनी तेरे प्यार में
हर तरफ खमोशी सी नज़र आती है
दिल को ऐसा लगता है जैसे तू मुझे बुलाती है
तुम्हारे कोमल कदमों के निशान से
भीनी सी खुशबू आती है

कभी कभी सोचकर तुम्हारी बातों को
आंख मेरी नम हो जाती है
तेरे ख्यालों से मेरी जिंदगी जन्नत सी लगती है
मेरी दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है

इक सवेरा सा मेरी आँखों के सामने होता है...