दोस्त से वादा 👭👭/ Promise to my friend
मुझे कभी गलत मत समझना
चाहें जितनी दूर जाऊँ थामें मुझे रखना
कोई गलती हो जाए तो ज़रा- सा
मुस्कूरा देना
पर मुझे बीच राह में कभी अकेला न छोड़ना ॥
कभी तुम मुझसे बैर न करना
मेरी नादानी समझकर मुझे माफ कर देना ,
बस मुझे बुरी राहों की ओर बढ़ने से रोकना,
ये जो बधीं है डोर इसे कभी न तोड़ना
अगर टूट जाए तो गाँठ बांध लेना
पर मुझे बीच राह में कभी अकेला न छोड़ना ॥
मैं कभी न भूलूगाँ वो पल जो हमने साथ...
चाहें जितनी दूर जाऊँ थामें मुझे रखना
कोई गलती हो जाए तो ज़रा- सा
मुस्कूरा देना
पर मुझे बीच राह में कभी अकेला न छोड़ना ॥
कभी तुम मुझसे बैर न करना
मेरी नादानी समझकर मुझे माफ कर देना ,
बस मुझे बुरी राहों की ओर बढ़ने से रोकना,
ये जो बधीं है डोर इसे कभी न तोड़ना
अगर टूट जाए तो गाँठ बांध लेना
पर मुझे बीच राह में कभी अकेला न छोड़ना ॥
मैं कभी न भूलूगाँ वो पल जो हमने साथ...