...

20 views

क्यों पाप कमा रहे हो
क्यों पाप कमा रहे हो?
इस हालात में क्यों लूट रहे हो,
जिस हालात में मदद करना चाहिए ,
उस वक्त मनुष्यता को शर्मशार कर,
क्यों पाप कमा रहे हो?
किसी व्यक्ति का अंग निकालकर,
किसी का खून निकालकर,
जीवित को मृत्यु घोषित कर,
क्यों पाप कमा रहे हो?
किसी को ग़लत दवाई देकर,
फर्जी डिग्री से डॉक्टर बनकर
लाश को गायब कर,
क्यों पाप कमा रहे हो?
ऑक्सीजन लेंडर में,
जहरीली गैस भरकर,
फैक्ट्री में आग लगा कर,
क्यों पाप कमा रहे हो?
एम्बुलेंस फीस दुगनी कर,
क्यों मूर्ख बना रहे हो,
मनुष्य की हत्या कर,
क्यों पाप कमा रहे हो?
लोग ऐसे ही,मर रहे है,
तुम क्यों अत्याचार कर रहे हो ,
किसी का हंसता -खेलता घर उजार कर,
क्यों पाप कमा रहे हो?
क्यों मनुष्यता को भूलकर,
हैवानियत दिखा रहे हो,
पैसे की लालच में,
क्यों पाप कमा रहे हो?


✍️ कंगना मिश्रा
@Kangna Mishra
#poem
#hindi #hindipoems
#hindipoetry
#likeme
#Commentbelow
#kavitavani